‘आप’ व किसान संगठनों ने किया कैप्टन का विरोध

मानसा, 7 जनवरी (गुरचेत सिंह फत्तेवालिया/ बलविन्दर सिंह धालीवाल): कैप्टन सरकार द्वारा किसानों के समस्त कज़र् माफ करने की बजाय कृषि कज़र् तक सीमित करने व इनमें से अधिक किसानों को बाहर निकालने के रोष में आम आदमी पार्टी के साथ ही भारतीय किसान यूनियन एकता(उगराहां) व (सिद्धूपुर) द्वारा रोष प्रदर्शन किए गए। आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब विधानसभा में विपक्षी नेता सुखपाल सिंह खैहरा व पार्टी के उपाध्यक्ष अमन अरोड़ा के नेतृत्व में स्थानीय अरविंद नगर में रोष धरना लगाया गया। पार्टी की योजना थी कि मुख्यमंत्री का काफिला जब इस मार्ग पर गुजरेगा तो वह काले झंडों से विरोध करेंगे किंतु स्थिति को भांपते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के हैलीकाप्टर के लिए जो हैलीपैड पहले पुलिस लाईन में बनाया गया था, को मौके पर समारोह स्थल के निकट तबदील कर दिया। मुख्यमंत्री के आगमन का पता चलते ही खैहरा के नेतृत्व में ‘आप’ कार्यकर्त्ताओं ने समारोह की ओर जैसे ही कूच किया तो बड़ी संख्या में उपस्थित पुलिस कर्मचारियों ने काफिले को थोड़ी दूरी पर ही रोक लिया व सैंकड़ों की संख्या में नेताओं व कार्यकर्त्ताओं को हिरासत में लेकर थाना जोगा में बंद कर दिया। ‘आप’ नेताओं ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार किसानों से किए वादे से भाग रही है व उनके सिर चढ़ा समस्त कज़र् माफ करने की बजाय सिर्फ कृषि कज़र् को माफ करने का ड्रामा कर रही है। उन्होंने कहा कि सूचियों में भी कांग्रेसियों ने अपने चहेतों के नाम शामिल किए हैं। इस अवसर पर मानसा क्षेत्र के विधायक नाजर सिंह मानशाहिया, बुढलाडा के विधायक बुद्ध राम, मौड़ के विधायक जगदेव सिंह कमालू, ज़िला मानसा के अध्यक्ष  गुरविंदर सिंह खतरीवाला, सरदूलगढ़ क्षेत्र के प्रभारी सुखविंदर सिंह भोला मान, जीवन सिंह फौजी, राकेश नारंग आदि मौजूद थे। देर शाम सभी को छोड़ दिया गया। भाकियू उगराहां ने शहर में रोष प्रदर्शन किया : भारतीय किसान यूनियन ऐकता (उगराहां)के नेतृत्व में मानसा शहर में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह  के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर ज़ोरदार नारेबाज़ी की गई। जैसे ही किसान रैली की ओर जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। रैली से थोड़ी दूरी पर किसानों ने धरना लगा दिया,  जिसे सम्बोधित करते हुए यूनियन के ज़िला मानसा के अध्यक्ष राम सिंह भैणीबाघा ने कहा कि कैप्टन सरकार द्वारा कज़र्ग्रस्त किसानों के हर तरह के कज़र् माफ करने की बजाय कृषि कज़र् माफ करने का नाटक ही किया गया है व करोड़ों रुपए समागम में उड़ा दिए गए हैं। उन्होंने मांग की कि अगर कैप्टन सुहृद हैं तो सभी वादे तुरन्त पूरे करें। इस अवसर पर महिंदर सिंह रुमाना, जगदेव सिंह भैणीबाघा, जोगिंदर सिंह दयालपुरा, साधू सिंह अलीशेर, मलकीत सिंह कोट धरमू, चानन सिंह जटाणा, बठिंडा ज़िले के नेता हरजिंदर सिंह बग्गी ने सम्बोधित किया। भाकियू सिद्धूपुर के नेताओं को हिरासत में लिया : मूसा कैंचियां निकट एकत्रित हुए भाकियू सिद्धूपुर के नेता जब समारोह स्थल की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। यूनियन के राज्य सचिव बोघ सिंह मानसा व ज़िला नेता उग्गर सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों किसानों द्वारा कैप्टन सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाज़ी की गई। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार किसानों से किए वादों से भाग रही है। उन्होंने मांग की कि समस्त किसानों के सिर चढ़े कज़र् को माफ किया जाए व किसानों की मांगों को तुरन्त पूरा किया जाए। 
अग्रवाल सभा द्वारा समारोह का बहिष्कार : अग्रवाल सभा पंजाब के कुछ नेताओं को समारोह में शामिल होने से रोकने पर उन्होंने समारोह का बहिष्कार कर दिया व कैप्टन सरकार की कड़ी आलोचना की। सभा के राज्य सचिव चौधरी राजेश गहरीवाला ने आरोप लगाया कि सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है। उन्होंने मांग की कि आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।