दिल्ली : पीएम मोदी ने प्रवासी संसदीय सम्मेलन का किया उद्घाटन 

नई दिल्ली,09 जनवरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रवासी भारतीय केंद्र में PIO संसदीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन में 23 देशों के 124 सांसद और 17 मेयर के शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया मोदी ने कहा कि भारत की विकास यात्रा में प्रवासी भारतीयों का भी पूरा महत्व है, आप निवेश के जरिए भी देश की सेवा कर सकते हैं। पीएम ने कहा कि 21वीं सदी भारत की है, लेकिन हमारी नज़र किसी की जमीन पर नहीं है।

आपको बता दें कि हर साल 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है। इसका मकसद विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के नागरिकों को सम्मानित करना होता है। बीते कई सालों से सरकार प्रवासी भारतीय दिवस मना रही है लेकिन यह पहली बार है कि PIO-पार्लियामेंट्री कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है।