चड्ढा आत्महत्या मामला: पारिवारिक सदस्य जांच टीम के समक्ष पेश



अमृतसर, 9 जनवरी (गगनदीप शर्मा) : इंद्रप्रीत सिंह चड्ढा आत्महत्या मामले की जांच के लिए गठित की गई विशेष टीम द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक आज स्व. चड्ढा के परिवारिक सदस्यों ने टीम के समक्ष पेश होकर संबंधित सूचना व जानकारी उपलब्ध करवाई। जाँच टीम के प्रमुख आई.जी एल.के यादव ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। बरामद हुए खुदकुशी नोटों के अलावा परिवारिक सदस्यों से पूरी जानकारी ली जा रही है। दूसरी तरफ इस मामले में नामजद हुए कुछ व्यक्ति अग्रिम जमानत लेने की तैयारियां कर रहे हैं जिनमें से एक-दो की जमानत याचिका लगने की भी अस्पष्ट सूचना प्राप्त हुई है। स. चरणजीत सिंह चड्ढा की अग्रिम जमानत पर सुनवाई आज : चीफ खालसा दीवान (सी.के.डी.) के पूर्व अध्यक्ष स. चरणजीत सिंह चड्ढा की अग्रिम जमानत पर सुनवाई कल 10 दिसम्बर को है। गौरतलब है कि माननीय अदालत द्वारा उन्हें अंतरिम जमानत देकर उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई गई थी।