ट्रम्प से पूछताछ कर सकते हैं अमरीका के विशेष अधिवक्ता


वाशिंगटन, 9 जनवरी (भाषा) : अमरीका में 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के मामले की जांच कर रहे अमरीका के विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मूलर की टीम देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से पूछताछ करना चाहती है। मूलर यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के लिए रूस की सरकार के साथ ट्रम्प के प्रचार सलाहकार ने कोई सांठगांठ तो नहीं की थी। इसमें इस बात की भी कथित रूप से जांच की जा रही है कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमी को पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन के खिलाफ जांच रोकने को कह कर न्याय प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास किया था। फ्लिन को रूसी राजदूत के साथ बातचीत के बारे में एफबीआई को झूठी सूचना देने के मामले में दोषी पाया गया था। मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि ट्रम्प की कानूनी टीम लिखित में सवाल जवाब के लिए दबाव बना रही है। इस बारे में मूलर के कार्यालय से कोई टिप्पणी नहीं आई है। व्हाइट हाउस और ट्रम्प यह कहते आ रहे हैं कि वह सहयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, क्योंकि उन्होंने कुछ नहीं छिपाया है।