सियासी संकट के बीच बलूचिस्तान विधानसभा के पास बम विस्फोट, 6 की मौत

क्वेटा, 10 जनवरी - पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सियासी खींचतान के बीच एक बम विस्फोट किया गया है। यहां क्वेटा में विधानसभा के पास शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ है। इस धमाके में चार पुलिसकर्मियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 17 लोग जख्मी हुए हैं। यह विस्फोट क्वेटा के जारगून रोड पर हुआ है, जो विधानसभा से करीब 300 मीटर की दूरी पर है। इस हमले को आत्मघाती बताया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से पुलिस वाहन को निशाना बनाने की कोशिश की गई है।