पटियाला बना ओवरऑल चैंपियन

संगरूर, 10 जनवरी (अलका बांसल): वार हीरोज़ स्टेडियम में आज समाप्त हुए पंजाब राज्य महिला खेल (25 वर्ष आयु वर्ग से कम) में पटियाला ने 21 अंक प्राप्त कर ओवरऑल ट्राफी पर कब्ज़ा किया, मेजबान संगरूर 19 अंक प्राप्त कर दूसरे जबकि जालंधर ने 14 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर अमृत कौर गिल, डायरैक्टर स्पोर्ट्स पंजाब ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत कर खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। साईकलिंग की एशियन मैडललिस्ट ने खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार राज्य में खेलों के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए वचनबद्ध है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के स्तर को सुधारने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि खेल विभाग खिलाड़ियों की सहायता के लिए तथा राज्य में खेलों के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए उनके साथ है। सीनियर पुलिस कप्तान मनदीप सिंह सिद्धू ने खिलाड़ियों को शरीरिक तथा दिमागी तौर पर तंदरूस्त रहने के लिए प्रेरणा दी। इस अवसर पर करतार सिंह सैबी सहायक डायरैक्टर स्पोर्ट्स पंजाब द्वारा मुख्य मेहमान तथा आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। इस अवसर पर सुरजीत सिंह संधू डिप्टी डायरैक्टर स्पोर्ट्स पंजाब, पवन कपूर डी.सी.एफ.ए. खेल विभाग पंजाब तथा योग राज जिला खेल अधिकारी संगरूर भी उपस्थित थे। इस अवसर पर रंगारंग प्रोग्राम भी पेश किया गया। बठिंडा ने 31 अंक प्राप्त कर एथलेटिक्स की टीम चैंपियनशिप, पटियाला ने 29 अंक के साथ दूसरा जबकि लुधियाना ने 25 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया, 4100 मीटर रिले में बठिंडा ने 49.06 सैकिंड में स्वर्ण पदक, पटियाला ने सिल्वर जबकि लुधियाना ने  कांस्य पदक जीता। जिमनास्टिक के आरटिट्स में बठिंडा ने 188.90 से स्वर्ण पदक, गुरदासपुर ने 177.75 अंकों से सिल्वर का जबकि पटियाला ने 143.75 अंकों से कांस्य पदक जीता। बैडमिंटन के फाईनल मैच में एस.ए.एस. नगर पहले, जालन्धर दूसरे जबकि फिरोजपुर तथा संगरूर संयुक्त तौर पर तीसरे स्थान पर रहे। फुटबाल के फाईनल मैच में लुधियाना ने मेजबान संगरूर को 1-0 से मात देकर स्वर्ण पदक जबकि बरनाला ने एस.ए.एस. नगर को 3-0 से मात देकर तीसरा स्थान हासिल किया। बाक्सिंग में संगरूर 16 अंक प्राप्त कर ओवरऑल टीम चैंपियनशिप प्राप्त की, पटियाला 14 अंकों से दूसरे तथा बठिंडा 9 अंक से तीसरे स्थान पर रहा। टेबल टैनिस में एस.ए.एस. नगर ने पटियाला के 3-3 से हराकर स्वर्ण पदक जबकि अमृतसर तथा फिरोजपुर संयुक्त तौर पर तीसरे स्थान पर रहे। बासकटबाल में अमृतसर ने जालंधर को 75-52 अंकों से हराकर स्वर्ण पदक जबकि मेजबान संगरूर ने लुधियाना को 44-34 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। खो-खे के फाईनल में संगरूर के एस.ए.एस. नगर को 6-4 से हराकर स्वर्ण पदक जबकि पटियाला ने लुधियाना को 9-6 से हराकर कांस्य पदक जीता।