एचयूएल ने ‘स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत’ पर नया अभियान शुरू किया

चण्डीगढ़, 11 जनवरी (अ.स.):हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटिड ने अपने ‘स्वच्छ आदत, स्वच्छ भारत’ पहल के हिस्से के रूप में एक नए अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान बच्चों के बीच स्वच्छता की स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देता है। इस अभियान का उद्देश्य तीन स्वच्छ आदतों, हाथमुंहबम के बारे में जागरूकता पैदा करना है।  स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत की एडवोकेसी एंबेसडर काजोल ने कहा कि स्वास्थ्य और स्वच्छता हमेशा भारत के लिए विशेष रूप से बच्चों के लिए एक प्रमुख चिंता रही है। एक मां के रूप में मैं स्वच्छता के महत्व को समझती हूं और मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं कि बदलाव लाने के लिए मैं इस अभियान से जुड़ी हूं।  एचयूएल के सीईओ और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा कि हमारा मानना है कि स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से एचयूएल सरकार के स्वच्छ भारत अभियान का समर्थन कर सकती है।