सभी शहरों में जुलाई से इमारती नक्शों की ऑनलाइन मंजूरी होगी : सिद्ध 

चंडीगढ़, 11 जनवरी (अ.स.) : पंजाब सरकार द्वारा राज्य के शहरियों को अच्छी व पारदर्शी सेवाएं देने के लिए ई-गवर्नेंस प्रोजैक्ट शुरू करने के वायदे को अमलीजामा पहनाते हुए स्थानीय निकाय विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है तथा जुलाई माह से राज्य के समूह शहरों व कस्बों में इमारतों के नक्शे आनलाइन मंजूर होंगे। यह खुलासा स्थानीय निकाय मंत्री स. नवजोत सिंह सिद्ध  ने आज यहां जारी प्रैस बयान द्वारा किया।स. सिद्ध  ने कहा कि शहरियों को घर बैठे सेवाएं देने के लिए उनके विभाग द्वारा ई-गवर्नेंस प्रोजैक्ट को लागू करने की तैयारी की जा रही है जिससे एक ओर भ्रष्टाचार को नुकेल पड़ेगी वहां शहर वासी घर बैठे ही अच्छी व पारदर्शी सेवाएं हासिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण में राज्य की समूह शहरी स्थानीय निकाय इकाईयों में आनलाइन इमारती नक्शे पास किए जाएंगे जिसका काम जुलाई माह से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंधी विभाग द्वारा इस सिस्टम को शुरू करने के लिए तजवीज़ों की मांग (आर.एफ.पी.) जारी कर दी गई है।