पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शिमला में शुरू हुई जॉयराइड ट्रेन

शिमला, 11 जनवरी (अ.स.) : पर्यटन नगरी शिमला में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए रेलवे विभाग ने कालका शिमला यूनेस्को हेरिटेज स्टेशन को बढ़ावा देने के लिए रेल गाड़ी संख्या 52448/52447, शिमला शोघी शिमला रेल सेक्शन के बीच जॉयराइड ट्रेन का शुभारंभ किया। शिमला सीट से लोकसभा सांसद वीरेंद्र कश्यप ने गुरुवार को हरी झंडी दिखा कर विशेष रेल को रवाना किया। यह रेल प्रतिदिन शिमला रेलवे स्टेशन से 12:45 पर चलेगी और शोघी 1:50 मिंट पर पहुंचेगी। फि र शोघी से रेल 3:30 पर चलेगी और शिमला 4:20 पर पहुंचेगी। इस ट्रेन का किराया एक तरफ  का 260 रुपए होगा और शुरुआती तौर पर 15 फ रवरी तक चलेगी। यह रेलगाड़ी खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों के बीच से गुजरते हुए 2000 मीटर की ऊं चाई तक जाएगी। यह ट्रेन प्रकृति की गोद से होते हुए अतीत की मनोरम यात्रा पर ले जाएगी। 6 एग्जीक्यूटिव श्रेणी और एक एग्जीक्यूटिव सह एसएलआर के डिब्बे वाली यह रेलगाड़ी शिमला से शोघी तक 18 किलोमीटर का सफ र तय करेगी।