युवराज फ्लॉप, पंजाब को हरियाणा से मिली हार

नई दिल्ली,12 जनवरी (वार्ता) : क्रिकेट मैदान में वापसी की कोशिशों में लगे स्टार बल्लेबाज़ युवराज सिंह अपनी टीम पंजाब को हरियाणा के खिलाफ उत्तर क्षेत्र सैयद मुश्ताक अली ट्राफी मुकाबले में जीत नहीं दिला सके। आईपीएल में वापसी की कोशिशों में लगे युवराज और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह दोनों इस मैच में खेल रहे थे लेकिन पंजाब को यहां फिरोज़शाह कोटला मैदान में शुक्रवार को हरियाणा से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब ने नौ विकेट पर 134 रन बनाये जिसमें युवराज ने 16 गेंदों में मात्र आठ रन बनाये।  मनदीप सिंह ने पंजाब के लिए सर्वाधिक 30 रन का योगदान दिया। कप्तान हरभजन एक रन बनाकर आउट हुये। हरियाणा के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 23 रन पर तीन विकेट झटके। हरियाणा ने ओपनर हर्षल पटेल के 31 और राहुल तेवतिया के नाबाद 37 रन की बदौलत 17.5 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन बनाकर इस सत्र में अपनी पहली जीत हासिल की। पंजाब के लिये बरिंदर शरण ने 19 रन पर तीन विकेट और हरभजन ने 16 रन पर दो विकेट लिये। पंजाब की तीन मैचों में यह पहली हार है जबकि हरियाणा की तीन मैचों में यह पहली जीत है।