अब एटीएम से कम मिलेंगे 2000 के नोट

नई दिल्ली, 13 जनवरी (एजेंसी): सरकार ने 2000 रुपये के नोट का चलन मार्किट में कम करने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इससे संकेत मिल रहा है कि आने वाले समय में धीरे-धीरे 2000 रुपये के नोट चलन से बाहर हो सकते हैं। बैंकों से कहा गया है कि वे अपने एटीएम में 2000 रुपये के नोट न भरें। इसके अलावा बैंकों को मिलने वाले कैश में 2000 रुपये के नोट नहीं दिए जा रहे हैं। बैंकों ने अपने एटीएम सेल को निर्देश दिया है कि वे अब एटीएम में 2000 रुपये के नोट न भरें। एटीएम में 2000 रुपये के खांचे को खत्म करके इसकी जगह 500 और 200 रुपये के नोट के खांचे लगाए जाएंगे। यानी एटीएम में छोटे नोट भरे जाएं। गौरतलब है कि सरकार और आरबीआई पहले ही 2000 रुपये के नए नोट नहीं छापने का फैसला ले चुके हैं। अब 2000 रुपये की जगह 500 और 200 रुपये के नोटों की छपाई हो रही है। सूत्रों की अनुसार, फिलहाल सरकार की योजना चरणबद्ध तरीके से एटीएम से 2000 रुपये की नोट की निकासी को खत्म करना है। इनकी जगह छोटे नोट ही एटीएम में भरे जाएंगे। 500 और 200 रुपये नोट के साथ 100 रुपये के नोट ही एटीएम में भरे जाएंगे। इसका मतलब है कि आने वाले समय में एटीएम से 2000 रुपये के नोट मिलना बंद हो जाएंगे।