स्टोक्स-स्टार्क सहित 1122 खिलाड़ी आईपीएल नीलामी में उतरेंगे

नई दिल्ली, 13 जनवरी (वार्ता) : इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क सहित कुल 1122 खिलाड़ी आईपीएल के 11वें सत्र के लिए नीलामी प्रक्रिया में उतरेंगे। आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए इस बार 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में नीलामी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी जिसमें आठ फ्रेंचाइजी टीमें 282 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 1122 खिलाड़ियों की बोली लगाएगी। इन 1122 खिलाड़ियों में 281 खिलाड़ी अनुभवी और 778 भारतीयों सहित 838 खिलाड़ी गैर अनुभवी भी हैं। नीलामी प्रक्रिया में क्रिस गेल, हाशिम अमला, क्वींटन डी कॉक, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस और केगिसो रबादा जैसे कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन, लोकेश राहुल, अजिंक्या रहाणे, युवराज सिंह और कोलकाता नाइटराइडर्स में रिटेन नहीं किये गये गौतम गंभीर जैसे भारतीय खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा होंगे। आईपीएल की आठ फ्रेंचाइजियों ने चार जनवरी को अपने-अपने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया था इनमें विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे कुल 18 खिलाड़ी रिटेन किये गये थे। रूट ने दो साल पहले ही आईपीएल नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया था। लेकिन अब वह इस बार नीलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे। आईपीएल के 11वें संस्करण के नीलामी के लिए सबसे ज्यादा आस्ट्रेलिया के 58 खिलाड़ी होंगे जबकि दक्षिण अफ्रीका से 57, श्रीलंका और वेस्टइंडीज से 39-39 तथा अफगानिस्तान से 13 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे।