थर्मल इम्पलाइज़ यूनियन ने वित्त मंत्री के बठिंडा आने पर किया रोष व्यक्त

बठिंडा, 13 जनवरी (कंवलजीत सिंह सिद्ध ) : बठिंडा के गुरु नानक देव थर्मल प्लांट को पक्के तौर पर बंद करने के सरकार के फै सले और मतदान से पहले थर्मल मुलाज़िमों के साथ हर स्टेज से थर्मलों को हर स्थिति में चलता रखने के ऐलान करने वाले वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ डीसी दफ्तर बठिंडा के बाहर 11 दिनों से जहां पक्का धरना लगा कर थर्मल मुलाजिमों की तरफ  से रोष प्रदर्शन किये जा रहे हैं, जिस के अंतर्गत जत्थेबंदियों ने वित्त मंत्री का हर जगह विरोध करने का भी ऐलान किया गया है। जिस के चलते आज भी जत्थेबंदी की तरफ  से ग्रिड सब स्टेशन इम्पलाइज यूनियन पटियाला एंप्लाईज़ तालमेल समिति और कंट्रैक्ट वर्करों की तरफ  से आज वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के बठिंडा के एसएसडी सभा की तरफ  से स्थानीय  स्कूल में लोहड़ी के रखे प्रोग्राम के स्थान पर बाहर झंडियां ले कर पहुंच गए जहां उन्होंने लम्बे समय तक वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और पंजाब सरकार विरुद्ध नारेबाजी कर के अपना रोष प्रदर्शन जारी रखा और लम्बा समय जत्थेबंदियों ने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल का इन्तज़ार में समागम के मुख्य गेट सामने काली झंडियां ले कर खड़े रहे। किसी भी अप्रिय हालातों के साथ निपटने के लिए ज़िला पुलिस प्रशासन ने बड़ी संख्या में समागम के इर्द-गिर्द पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रदर्शनकारी भी घंटों भी गोल डिग्गी पर खड़े इसी बात का इन्तज़ार करते रहे कि वित्त मंत्री को हर हालत में काली झंडियां दिखा कर वह अपना रोष जताएंगे परन्तु वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल उपरोक्त प्रदर्शनकारियों को चकमा दे कर स्कूल के दूसरे दरवाजे से समागम में शामिल हुए और सभा के इस शानदार सांस्कृतिक प्रोग्राम में सम्मेलन करते उन्होंने  सभी बठिंडा निवासियों को लोहड़ी की बधाईयां भी दीं। उधर इस सम्बन्धित वित्त मंत्री के नज़दीकियों का तर्क  था कि वित्त मंत्री जो समागम के मुख्य मेहमान थे, का दाखिला इसी गेट से रखा गया।