अपने कॅरिअर का करें मेकअप बनें मेकअप आर्टिस्ट 

पिछले दो दशकों में मेकअप का स्वरूप पूरी तरह बदला है। त्वचा का रंग निखारने से लेकर नाक की शेप को अलग ढंग से बदलने तक का जादू इस मेकअप की कला में छिपा है। आज मेकअप का अर्थ सिर्फ  इतना नहीं है कि चेहरे पर पाउडर मला, आंख में काजल और मस्कारा लगाया और कम्पलीट हो गया मेकअप। आज मेकअप के ट्रेंड में ही नहीं बल्कि इसके ब्रांड में भी रोज नये बदलाव हो रहे हैं। मेकअप प्रोडक्ट्स और ट्रेंड में होने वाले बदलावों के चलते मेकअप आर्टिस्ट एक नये  कॅरिअर के रूप में तेजी से उभरा है। मेकअप आर्टिस्ट का मतलब है वह व्यक्ति जो मेकअप का एक्सपर्ट हो और जिसे इस क्षेत्र की पूरी जानकारी हो और अपनी स्किल के बूते जो मेकअप को कलात्मकता से जोड़ सके।एक मेकअप आर्टिस्ट फिल्म, थियेटर, टेलीविजन में काम करने वाले कलाकारों की लुक में बदलाव लाने का काम करता है। एक मेकअप आर्टिस्ट कॉस्मिथोलॉजी और दूसरे प्रोग्राम में दक्षता हासिल करके इस क्षेत्र में कॅरिअर बना सकता है। इसमें बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउसेस, विभिन्न कंपनियों में या फ्रीलांसर के तौरपर काम करने के मौके होते हैं।स्किल्स- मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए सबसे जरूरी है कठोर परिश्रम और कला की समझ। मेकअप और कला की यह स्किल्स आपको किसी भी स्थिति में बेहतर से बेहतर परफार्म करने के लिए प्रेरित करती हैं। लेकिन इन सबसे अलग हटकर कम्युनिकेशन की स्किल होना निहायत जरूरी है। आपका क्लाइंट आपसे क्या चाहता है, आप उसे कितना संतुष्ट कर पाते हैं, इसके साथ ही यह एक ऐसा कॅरिअर है जिसमें लोगों के साथ संपर्क बनाकर रखना होता है और इस तरह का माहौल बनाना पड़ता है, जिसमें आपका क्लाइंट आपके साथ अपने आपको सहज महसूस करे और उसके साथ आपकी बोडिंग अच्छी हो। इसके अलावा प्रजेंटेशन स्किल, रिसर्च और एक टीम के रूप में काम करने की आप में योग्यता होना जरूरी है। क्योंकि यह एक ऐसा काम है जिसमें आपको हमेशा दूसरों के साथ सहयोग करते हुए काम करना होता है।संस्थान- आजकल कुछ लोग स्वयं ही इंटरनेट या दूसरी अन्य माध्यमों से सीखकर मेकअप के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी हासिल करने के बाद अपने संस्थान खोल लेते हैं। लेकिन कई प्रशिक्षित मेकअप आर्टिस्ट अपना संस्थान खोल नहीं पाते, वह यूं ही बेकार घूमते हैं। एक मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए और खुद को साबित करने के लिए इसका सर्टिफिकेट कोर्स करना जरूरी है और उसके बाद धीरे-धीरे प्रैक्टिस के द्वारा अपने आपको साबित कराया जा सकता है। एक मेकअप आर्टिस्ट के लिए यह जरूरी है कि वह बदलते फैशन ट्रेंड के अनुसार अपनी मेकअप की स्किल को भी अपडेट करे। बड़े-बड़े फैशन वीक में आजकल कौन सा नया ट्रेंड चल रहा है, इसको जानें, समझें इसके द्वारा भविष्य में आने वाले फैशन ट्रेंड को समझ सकते हैं। नयी और ताजा फैशन मैग्जीन्स से सीखें। इनमें दी गई सूचनाओं और नयी तकनीक, उत्पादों के द्वारा अपनी स्किल्स को और निखारें। इस पेशे की सबसे बड़ी चीज है, ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस इसलिए प्रैक्टिस द्वारा अपनी स्किल्स को और निखारें। -इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर 
-जी.एस.नंदिनी