विराट पर टिकी भारतीय उम्मीद

सेंचुरियन, 14 जनवरी (वार्ता): कप्तान विराट कोहली (नाबाद 85) के संघर्षपूर्ण नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 183 रन बना लिये। स्टंप्स के समय विराट 130 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से नाबाद 85 और हार्दिक पांड्या 29 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत नाबाद 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत अभी दक्षिण अफ्रीका के स्कोर से 152 रन पीछे है जबकि उसके पांच विकेट शेष है। भारत ने मैच के दूसरे दिन लंच से पहले दक्षिण अफ्रीका को 335 रन पर रोक दिया और फिर लंच तक बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिए थे। लंच के बाद भारत ने 28 के स्कोर पर लोकेश राहुल (10) और चेतेश्वर पुजारा (0) के रूप में लगातार दो विकेट गंवा दिये। राहुल ने 21 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 10 रन बनाए। उन्हें तेज गेंदबाज मोर्न मोर्कल ने अपनी गेंद पर कैच किया। पुजारा को एन्गिदी ने रन आउट किया। भारत ने चायकाल तक दो विकेट पर 80 रन बना लिए थे। लेकिन चायकाल के बाद भारत को तीसरा झटका 107 के स्कोर पर मुरली विजय (45) के रूप में लगा जब केशव महाराज ने विजय को विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच करा दिया। विजय ने 126 गेंदों में छह चौकों की मदद से 46 रन बनाए। रोहित शर्मा एक बार फिर से फ्लॉप रहे और 27 गेंदों पर दो चौकों के सहारे मात्र 10 रन ही बना सके। रोहित का विकेट टीम के 132 के स्कोर पर गिरा। उन्हें कैगिसो रबादा ने पगबाधा किया। विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने 32 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाए। पटेल को अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे लुंगी एन्गिदी ने डी कॉक के हाथों कैच कराया। पटेल का विकेट 164 के स्कोर पर गिरा। एक छोर पर विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा तो दूसरी छोर पर कप्तान विराट ने अपनी कप्तानी पारी खेलना जारी रखा और अपने टेस्ट करियर का 16 वां अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही विराट चौथे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। कप्तान  विराट ने विजय के साथ तीसरे विकेट के लिए 79, रोहित के साथ चौथे विकेट के लिए 25 और पटेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 32 रन की साझेदार की। विराट और पांड्या के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 19 रन की अविजित साझेदारी हो चुकी है।  दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक केशव महाराज ने 53 रन पर एक विकेट, मोर्न मोर्कल ने 47 रन पर एक विकेट, कैगिसो रबादा ने 33 रन पर एक विकेट और लुंगी एन्गिदी ने 26 रन एक विकेट लिए ।