टी-20 में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय बने पंत

नई दिल्ली, 14 जनवरी (एजैंसी): युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत रविवार को टी-20 प्रारुप में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अपने नाम किया। पंत ने इस मैच में सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़ा। यह टी-20 में किसी भी बल्लेबाज द्वारा जड़ा गया दूसरा सबसे तेज शतक है। टी-20 में सबसे तेज शतक वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। गेल ने पंत से दो गेंद कम में शतक जड़ा था। पंत इस मैच में 38 गेंदों पर 116 रन बनाकर नाबाद लौटे। पंत की नाबाद शतकीय पारी के दम पर दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश द्वारा रखे गए 145 रनों के लक्ष्य को 8.2 ओवर रहते हुए हासिल कर लिया। गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक जड़ा था। टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के मामले में दूसरा नंबर रोहित शर्मा का है।