कर्ज़ माफी के नाम पर सरकार ने किसानों से धोखा किया : सुखबीर

श्री मुक्तसर साहिब, 14 जनवरी : श्री मुक्तसर साहिब में माघी के एतिहासिक जोड़ मेले पर इस बार शिरोमणि अकाली दल द्वारा विशाल कान्फ्रेंस की गई, जबकि कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने इस बार कोई कान्फ्रेंस नहीं की। ठंड कम व मौसम साफ होने कारण इस बार माघी मेले पर सुबह से ही लोगों का बड़ा इक्ठ्ठ जुड़ना शुरू हो गया। शिरोमणि अकाली दल की कान्फ्रेंस में कांग्रेस द्वारा वादे पूरे न करने का मुद्दा भारी रहा और सभी प्रवक्ताओं ने कर्ज माफी, बेरोजगारी व लोगों को दी जाने वाली सुविधाएं बंद पड़ी होने के कारण कैप्टन सरकार को घेरा और तीखे शब्दी हमले किए। प्रत्येक प्रवक्ता ने अपने भाषण की शुरूआत में 40 मुक्तों को याद करते हुए श्रद्धा के फुल भेंट किए और शहीदों को नमन किया। इस बार स्वास्थ्य ठीक न होने कारण पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल कान्फ्रेंस में शामिल नहीं हो पाए, जबकि कान्फ्रेंस को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल, भाजपा के प्रदेशध्यक्ष व केंन्द्री मंत्री विजय सांपला, बीबी जंगीर कौर, प्रोफैसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा, सिकंदर सिंह मलूका आदि प्रवक्ताओं ने संबोधित किया गया। शिरोमणि अकाली दल द्वारा माघी मेले पर श्री मुक्तसर साहिब में अयोजित कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि कर्ज माफी के नाम पर कैप्टन सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार द्वारा दी गई सुविधाओं को बंद कर दिया गया है और स्कीमों को बढ़ाने व लोगों के साथ किए वादों से सरकार भाग चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में झूठ का सहारा लेकर अकाली दल को बदनाम किया और नशों के सम्बंध में गलत प्रचार किया और 70 प्रतिशत नौजवानों नशों की दलदल में फसे होने का झूठा प्रचार कर लोगों को गुमराह किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ का सहारा लेकर सत्ता में आई और 10 महीनों में ही लोगों का मोह इस सरकार से भंग हो चुका है। उन्होंने कहा कि पंजाब में इस समय अकाली-भाजपा सरकार द्वारा शुरू की सुविधाएं आटा-दाल स्कीम, शगुन स्कीम, बुढापा पैंशन, बीमा स्कीम, स्वास्थ्य केंन्द्र आदि बंद ई है और विकास कार्य भी ठप्प ही हो चुके हैं। उन्होने कहा कि सरकार ने बेरोजगारों को नौकरियां तों की देनी थी, बल्कि बठिंडा में थर्मल प्लांट बंद कर मुलाजिमों को बेरोजगार कर दिया। स. बादल ने कहा कि कैप्टन सरकार ने किसानों का सभी कर्ज खत्म करने की बजाए अभी तक 46 हजार किसानों को मामूली राहत दी है, जबकि यह पैस भी अपने पास से देने की बजाए गेहूं व धान पर 1 प्रतिशत टैक्स लाकर इक्ठ्ठा किया है। उन्होंने कैप्टन सरकार द्वारा अकाली वर्करों के साथ की जा रही धक्केशही सम्बंधी बोलते हुए कहा कि लोग सभा चुनाव में हंकारी राजा हंकार चूर-चूर कर देंगे और 13 सीटों पर गठबंधन लोगों के सहयोग से जीत प्राप्त करेगा। उन्होने कहा कि नई पीढ़ी को गुरुओं की शिक्षओं पर चलना चाहिए। भाषण की शुरूआत में उन्होने 40 मुक्तों को श्रद्धा के फुल भेंट किए। भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल : इस कांफ्रैंस को संबोधित करते हुए शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि हमें गुरू साहिबान द्वारा दी कुर्बानियों से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने 40 मुक्तों को श्रद्धा के फुल भेंट करते हुए कहा कि हमें आज के दिहाड़े पर बुराईयों का त्याग करने का प्रण करकर जाना चाहिए और सादा जीवन बतीत करते हुए गुरू साहिबान की शिक्षाओं को जीवन में धारण करना चाहिए। विजय सांपला : भारतीय जनता पार्टी के राज्य अध्यक्ष व केंन्द्रीय मंत्री विजय सांपला ने श्री गुरू गोबिंद सिंह जी की चरन छोह प्राप्त धरती को नत्मस्तक होते हुए शहीदों की कुर्बानी को प्रणाम करते हुए कहा कि सिख गुरूओं ने हमेश जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। उन्होने कहा कि टूटी गंढी के इस अस्थान से हमें भुख बख्शने की शिक्षा लेकर जानी चाहिए और बुराईयों का त्याग करना चाहिए। उन्होने किसानी आत्महत्याओं की बढ़ोतरी के लिए कैप्टन सरकार को दोषी बताया। उन्होने कहा कि पंजाब के मंत्री मंडल में सभी मंत्री काबलीयत से वंचित है और 10 महीनों में कोई नई योजना नहीं बन पाई। उन्होंने कहा कि फरवरी महीने में सरकार की वादा खिलाफी विरूद्ध पोल खोल रैलियां शुरू की जाएंगी।
बीबी जगीर कौर : शिरोमणि कमेटी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जगीर कौर ने अपना भाषण ज्यादातर घार्मिक मुद्दों पर केंन्द्रित किया और सिक्ख इतिहास सम्बंधी जानकारी दी। उन्होंने खिदराने की जंग के महान शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए माता भाग कौर के जीवन को प्रेरणादायक बताया। उन्होने कहा कि झूठे वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार को सबक सिखाना जरूरी है। बिक्रम मजीठिया : शिरोमणि अकाली दल के महासचिव व पूर्व कैबनिट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने कांग्रेस के चुनाव नारे कर्ज कुर्की खत्म फसल की पूरी रकम, हर घर नौकरी पर तीखा हमला करते हुएक हा कि जिस प्रकार पंजाब में आत्महत्याओं का रुझान बढ़ा है, उससे साबित हो रहा है कि कर्ज कुर्की खत्म करने की बजाए कांग्रेस सरकार पंजाब को किसान मुक्त ही न करवा दे, क्योंकि कांग्रेस के कार्याकाल में बहुत किसान अपनी जानें दे चुके हैं।
प्रेम सिंह चंदूमाजरा : शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता व लोकसभा सदस्य प्रोफैसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि 40 मुक्तों ने जीवन को कुर्बान कर गुरू के साथ अपना साथ निभाया, जिस कारण मुगल सामराज को हार का सामना करना पड़ा और इन शहीदों को हमें सिर झुकाते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हर फ्रंट पर फेल हो चुकी है। कंवरजीत सिंह बरकंदी : जिला अकाली जत्था के अध्यक्ष व श्री मुक्तसर साहिब क्षेत्र के विधायक कंवरजीत सिंह बरकंदी ने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह लोगों का सामना करने से भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि चाहे कांग्रेस ने कान्फ्रेंस तो नहीं की और कान्फ्रेंस करने से भागे कैप्टन शहीदाें की धरती पर माथा टेकने भी नहीं आए। उन्होंने कान्फ्रेंस की सफलता के सहयोग हेतू समूह नेताओं व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया। इस मौके वरिष्ठ आगू व शिरोमणि कमेटी सदस्य जत्थे. दयाल सिंह कोलियांवाली, चेयरमैन तेजिंन्द्र सिंह मिडूखेड़ा जत्थेबंधक सचिव, सर्कल ग्रामीण के अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन मनजिंन्द्र सिंह बिट्टू, संदीप सिंह सन्नी ढिल्लों गिद्दड़बाहा, जत्थे. हीरा सिंह चड़ेवन, चेयरमैन गुरदीप सिंह मडमल्लू, अमनदीप सिंह महाश बराड़, पर्मजीत कौर बराड़ आदि उपस्थित थे।