उपविजेता वीनस बाहर, नडाल की विस्फोटक शुरुआत

मेलबोर्न, 15 जनवरी (वार्ता) : गत वर्ष अपनी छोटी बहन सेरेना से हारकर उपविजेता रहीं अमेरिका की वीनस विलियम्स सोमवार से शुरू हुये आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही दौर में सबसे बड़े उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गयीं जबकि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने तूफानी जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बना ली। टॉप सीड नडाल ने डॉमिनिका के विक्टर एस्ट्रेला बर्गोस को 6-1, 6-1,6-1 से रौंद दिया और फिर अपनी शानदार जीत का जश्न मनाया। गत नवंबर में घुटने की परेशानी के कारण एटीपी टूर फाइनल्स से हटने के बाद अपना पहला प्रतियोगी मैच खेल रहे नडाल ने किसी भी तरह की परेशानी के कोई संकेत नहीं दिखाये और एक घंटे 34 मिनट में अपना मुकाबला जीत लिया। 31 वर्षीय नडाल ने 37 वर्षीय बर्गाेस से पहला सेट 23 मिनट में निपटाने के बाद अगले दो सेट में भी आसान जीत हासिल की। यहां  इस बीच टूर्नामेंट के पहले बड़े उलटफेर में स्विटजरलैंड की युवा खिलाड़ी बेलिंडा बेनसिस ने महिला एकल के पहले दौर में वीनस को लगातार सेटों में 6-3, 7-5 से पराजित कर बाहर कर दिया।