यूकी की मेलबोर्न में पहले राऊंड में हार की हैट्रिक

मेलबोर्न, 15 जनवरी (वार्ता) : भारतीय टेनिस खिलाड़ी यूकी भांबरी वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड में हारने के अभाग्य को बदल नहीं सके और सोमवार को लगातार तीसरे वर्ष उन्हें पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार होना पड़ गया।  वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम में पुरूष एकल में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे यूकी को साइप्रस के मार्कस बग्दातिस ने लगातार सेटों में 7-6, 6-4, 6-3 से दो घंटे नौ मिनट में पराजित कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। यूकी ने रविवार को कनाडा के पीटर पोलांस्की के खिलाफ आखिरी क्वालिफाइंग राउंड में 1-6, 6-3, 6-3 से जीत दर्ज करते हुये मुख्य ड्रा के लिये क्वालीफाई किया था। यूकी ने लगातार तीसरी बार वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम के मुख्य ड्रा में जगह बनाई थी लेकिन वह तीसरे वर्ष भी पहली बाधा को पार नहीं कर सके।