छोटी मगर काम की बातें...

* फाउंडेशन को हैवी बनाने के लिए उसमें चुटकी भर फेस पाउडर मिलाकर लगाएं।
* अगर आपके बाल गिरते हैं तो सर्दियों में नियमपूर्वक कुछ दिन तक एक चम्मच तिल खाएं। बाल गिरने कम हो जायेंगे।
* आंखों में चमक लाने के लिए सप्ताह में एक दिन दोनों आंखों में एक-एक बूंद शहद डालें।
* अपनी आर्टिफिशियल जूलरी का पीला रंग यदि फीका पड़ गया हो तो एक बंद एयरटाइट डिब्बे में हल्दी पाउडर के साथ जूलरी रख दें। तीन दिन बाद जूलरी निकालें। आपकी जूलरी ठीक लगेगी।
* चाट बनाते समय सेब या फ्राइड पापड़ी के स्थान पर कार्नफ्लेक्स का इस्तेमाल करें। यह ज्यादा हैल्दी और क्रंची होता है।
* क्रंची आचार बनाने के लिए सब्ज़िं के ऊपर गर्म सिरका डालें।
* छोटी इलायची को गर्म तवे पर तब तक भूनें जब तक ब्राउन न हो जाएं। इसे पीस कर पाउडर बना लें। जब चाहें इसका प्रयोग कर सकते हैं।
* सब्ज़ी बनाने से पहले टमाटर को पांच से दस मिनट के लिए गर्म पानी में डुबो दें। टमाटर आराम से छिल जायेंगे, सब्ज़ी भी अच्छी बनेगी। 
* फूलगोभी को विशेषकर गर्मी के मौसम में बनाने से पहले कुछ मिनट तक गर्म पानी में डाल दें। फूलगोभी से सारे बारीक कीड़े निकल आएंगे।
* दाल को कुकर में बनाते समय उसमें दाल के साथ हल्दी और एक चम्मच घी मिला लें। यह दाल को जल्दी पकायेगा और फ्लेवर भी अच्छा होगा।
* हरी सब्ज़ी पकाते समय पहले तेल गर्म होने पर नमक डाल दें। इससे सब्ज़ी का रंग ओरिजिनल बना रहेगा। (उर्वशी)
—सुनीता गाबा