सीजेआई ने 5 जजों की संविधान पीठ का किया गठन

नई दिल्ली,16 जनवरी - सुप्रीम कोर्ट में महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई को लेकर सीजेआई दीपक मिश्रा और चार सबसे वरिष्ठ न्यायाधीशों के बीच एक तरह से मतभेद उभरने के बीच शीर्ष अदालत ने सीजेआई की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के गठन की घोषणा की है। जिसमें प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करने वाले ये चारों न्यायाधीश शामिल नहीं हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पांच न्यायाधीशों की पीठ में सीजेआई दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए के सीकरी, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति अशोक भूषण शामिल हैं। यह संविधान पीठ 17 जनवरी से कई महत्वपूर्ण मामलों पर सुनवाई शुरू करेगी।