पीएम ने ऑयल रिफाइनरी का शुभारंभ किया

बाड़मेर, 16 जनवरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा में देश की पहली इको-फ्रेंडली रिफाइनरी के कार्य का शुभारंभ किया। केंद्र सरकार के उपक्रम और राज्य सरकार के साझा प्रयासों से बनने वाली ये रिफाइनरी 4 वर्षों में बनेगी। इस रिफाइनरी को हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और राजस्थान सरकार मिलकर बना रही है। राजस्थान के पास तेल एवं गैस का प्रचूर भंडार है और ये रिफाइनरी राज्य की पहली रिफाइनरी होगी। ऐसा अनुमान है कि इस रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल परिसर की सालाना क्षमता 90 लाख मैट्रिक टन होगी।