रिकॉर्ड स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ीं मोदी सरकार की टेंशन


नई दिल्ली, 16 जनवरी (एजेंसी): पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें लगातार आम आदमी की जेब में आग लगा दी हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में क्रूड ऑयल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने से देश के कई शहरों में डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर हैं। वहीं पेट्रोल की कीमतें भी पिछले तीन सालों में से सबसे ऊपर है। हाल के महीनों में वैश्विक कीमतों में हुई बढ़ौत्तरी से महंगाई को लेकर चिंता बढ़ने लगी है। पहले जिस तरह तेल की गिरती कीमतों से सरकार को राहत मिली थी अब बढ़ी हुई कीमतें उसके कहीं ज्यादा परेशानी पैदा कर रही हैं।