आस्ट्रेलियन ओपन टैनिस टूर्नामैंटर् फेडरर, जोकोविच और हालेप दूसरे दौर में



मेलबोर्न, 16 जनवरी (वार्ता) : गत चैंपियन रोजर फेडरर ने अपने खिताब बचाओ अभियान की विजयी शुरूआत की है जबकि पूर्व नंबर एक नोवाक जोकोविच और शीर्ष महिला खिलाड़ी सिमोना हालेप ने भी मंगलवार को आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली।  विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी 36 वर्षीय फेडरर ने पुरूष एकल के पहले राउंड में स्लोवेनिया के एल्जाज़ बेडेने के खिलाफ 41 विनर्स झोंकते हुये लगातार सेटों में 6-3 6-4 6-3 से जीत अपने नाम की। गत वर्ष राफेल नडाल को हराकर मेलबोर्न में चैंपियन बने स्विस खिलाड़ी अगले दौर में जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ के खिलाफ खेलेंगे।
सर्बिया के जोकोविच ने भी फिटनेस की चिंताओं को दूर कर अमेरिका के डोनाल्ड यंग को लगातार सेटों में 6-1 6-2 6-4 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई। अपनी बांह पर मेडिकल बैंड पहनकर खेलने उतरे 14वीं वरीय खिलाड़ी ने एक घंटे 51 मिनट तक चले मैच में 33 विनर्स झोंके।  दिन के अन्य अहम मुकाबलों में 2014 के चैंपियन वावरिंका ने भी जीत से खाता खोला।  महिला एकल में शीर्ष वरीय रोमानियाई खिलाड़ी हालेप ने पहले दौर में 17 साल की स्थानीय खिलाड़ी देस्तानी आइवा को 7-6 6-1 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। हालेप को पहला सेट जीतने में 73 मिनट लगे और उनकी एड़ी भी चोटिल हो गयी।  दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वीतोवा के लिये हालांकि उनकी वापसी सुखद नहीं रही। घर पर चोर के हमले का शिकार होकर लंबे समय तक बाहर रहीं चेक खिलाड़ी को पहले दौर में जर्मन खिलाड़ी आंद्रिया पेटकोविच ने 6-3 4-6 10-8 से हराकर बाहर कर दिया।