अभिनेता नाना पाटेकर ने हुसैनीवाला में शहीदों को किया नमन

फिरोज़पुर, 16 जनवरी (राजन अरोड़ा, चरनप्रीत सिंह, कुलबीर सिंह सोढी): पंजाब में आए बालीवुड अभिनेता नाना पाटेकर आज शाम को अपनी पत्नी नीलकाथी पाटेकर के साथ फिरोज़पुर पहुंचे। बी.एस.एफ. अधिकारियों से बने प्रोग्राम दौरान सबसे पहले शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहीदी स्मारकों पर सिज़दा करते शहीदों के बुत्तों पर फूल-मालाएं भेट की। इसके पश्चात् नाना पाटेकर ने हिन्द-पाकि हुसैनीवाला राष्ट्रीय सीमा पर होती रिट्रीट सेरामणि का आनंद भी लिया। दोनों देशों के राष्ट्रीय झंडे उतारने की होती रस्म के समय बी.एस.एफ. जवानों और पाकिस्तान रेंजरों द्वारा की गई परेड का नज़ारा देखने के पश्चात् वह बी.एस.एफ जवानों को मिले और म्यूज़ियम भी देखा। सीमा पर तैनात जवानों के हौंसले और जजबे को सलूट करते हुए नाना पाटेकर ने कहा कि हमारे बुजुर्गों की शहादतों के कारण ही हम जहां आज़ादी का हवा ले रहे हैं, वहीं सैनिकों के बुलंद हौंसले से आराम की नींद सौते हैं। नाना पाटेकर ने कहा कि देखने को लोगों में कोई अंतर नहीं, पर सीमा पर देश की रक्षा करने के समय शहीद होते फौजी बेटे के चले जाने का बहुत दुख होता हैं। शहीदों द्वारा कुबार्नियां देकर आज़ाद करवाए भारत देश की आन और शान को बरकरार रखने का देश निवासियों को संदेश देते हुए कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करते लोगों से सावधान रहो। बी.एस.एफ जवानों को मिलने के पश्चात् फिल्मी अदाकार श्री अमृतसर साहिब की और रवाना हो गए। इस अवसर पर के.के. चौबें एडिशनल डायरैक्टर जनरल बी.एस.एफ., बी.एस. राज प्रोहित, डी.आई.जी बी.एस.एफ, भूपिन्द सिंह सिधू एस.एस.पी, फिरोजपुर आदि बी.एस.एफ और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।