मामला दो डेरा प्रेमियों के कत्ल का: एनआईए द्वारा डेरा प्रेमियों के कत्ल मामले में अमनिंद्र सिंह को किया नामज़द



एस.ए.एस. नगर, 16 जनवरी (जसबीर सिंह जस्सी) : डेरा प्रेमी सतपाल शर्मा व रमेश कुमार के कत्ल मामले में एनआईए द्वारा आज मुलज़िम अमनिंद्र सिंह को इस केस में नामज़द कर भारी सुरक्षा में मोहाली की अदालत में पेश किया। अदालत में एनआईए के वकील एच.एस. ओबराय ने उक्त मुलिज़म का रिमांड मांगते हुए दलील दी कि अमनिंद्र सिंह की इस केस में शमूलीयत है व उससे इस दोहरे कत्ल संबंधी पूछताछ करनी है, अदालत ने सरकारी पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अमनिंद्र सिंह को 20 जनवरी तक रिमांड पर भेज दिया। इस मामले में एनआईए पहले ही शेरा व कैनेडियन को नामज़द कर चुकी है, जबकि हरदीप सिंह शेरा उर्फ पहलवान, रमनदीप सिंह कैनेडियन उर्फ बग्गा, मनप्रीत सिंह, रवीपाल सिंह व तलजीत सिंह जिम्मी को एनआईए द्वारा अदालत में पेश किया गया, अदालत ने उक्त पांचों मुलज़िमों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उधर, एनआईए द्वारा आरएसएस शाखा में गोली चलाने के मामले में जगतार सिंह जिम्मी जौहल के आज 17 जनवरी के लिए प्रोडक्शन वारंट प्राप्त किए गए है व आज जौहल को एनआईए द्वारा पेश किया जाएगा। वर्णनीय है कि डेराप्रेमी सतपाल शर्मा व उसके लड़के रमेश कुमार निवासी बलीराम का मोहल्ला अहिमदगढ़ की फरवरी 2017 की शाम 2 मोटरसाइकिल सवारों द्वारा गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया था। इस संबंधी थाना मलोद की पुलिस को मृतक सतपाल शर्मा के बड़े लड़के महेश कुमार के बयानों पर अज्ञात व्यक्तियों विरुद्ध मामला दर्ज किया था।