कांग्रेस पत्थर रखकर गुमराह करती रही : मोदी


बाड़मेर, 16 जनवरी (वार्ता): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस सरकारों पर योजनाओं के पत्थर रखकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार वायदें पूरे करती है तथा यह रिफाइनरी भी 2022 तक तैयार होकर यहां की तकदीर और तस्वीर बदल देगी। मोदी ने आज पचपदरा में जनसभा में संतों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि कांग्रेस का काम पत्थर जड़कर जनता को गुमराह करने वाला तथा चुनावों में गरीबी हटाओं के नारे देने का रहा लेकिन हम गरीब का सशक्तिकरण करना चाहते हैं। यही वजह रही कि हमने ‘वन रैंक ,वन पैंशन’ का वायदा पूरा किया तथा प्रधानमंत्री जन धन योजना लागू की जिसमें आज 72 हज़ार करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं। रिफाइनरी की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि आज से कार्य आरंभ हो जाएगा तथा यहां से नई ऊर्जा मिलेगी जो देश के हर कोने-कोने तक पहुंचेगी। यह भी पता चलेगा कि योजनाएं पत्थर रखने से नहीं बल्कि उन्हें पूरा करने तथा उसका लाभ गरीबों तक पहुंचाने वाली सरकार भी होती है। मोदी ने कांग्रेस पर योजनाओं के नाम पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब मैंने रेल बजट की घोषणाओं को देखा तो पता चला कि 1500 से ज्यादा ऐसी घोषणाएं की गई जिनका नामनिशान नहीं था वे सब कागज़ पर थी तथा संसद में ताली बजाकर वाहवाही लूटने के लिए की गई थी। उन्होंने कहा कि हमने यह फैसला किया कि जितना होना तय है उतना ही बताया जाए क्योंकि हम मानते हैं कि देश को सही बोलने और करने की ताकत जनता से मिलेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि वन रैंक वन पैंशन के मामले में कांग्रेस ने दबाव में बजट में पांच सौ करोड़ रुपए का प्रावधान रखा लेकिन वह भी केवल कागजों में ही था। यह कांग्रेस की आदत है कि देश के साथ धोखा करने के बावजूद चुनाव में उसे भुनाना भी चाहती है। कांग्रेस के गरीबी हटाओं का नारा चार दशकों से देख रहे हैं लेकिन गरीब के लिए कोई योजना नहीं बनाई गई। यह कहा जाता रहा कि गड्ढे खोद लो और दाना पानी लेते रहो।   
प्रधानमंत्री ने कहा कि मैंने अपने चुनावी वायदे को पूरा करने के लिए जब ‘वन रैंक वन पैंशन’ योजना लागू करने का प्रयास किया तो पता चला कि इसमें 12 हजार करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। भूतपूर्व सैनिकों को जब यह बताया गया कि इसे चार किश्तों में पूरा किया जा सकता है तो वे तैयार हो गए तथा अब तक 10 हज़ार 400 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं तथा शेष राशि भी इनके खातों में पहुंचने वाली है। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया लेकिन गरीबों के लिए दरवाजे नहीं खोले। उन्होंने कहा कि आज़ादी के 70 वर्ष बाद हमने विकास यात्रा में गरीबों को जोड़ा तथा प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 32 करोड़ खाते खोले गए जिनमें आज 72 हज़ार करोड़ रुपए से ज्यादा जमा हो चुके हैं। यह गरीब की अमीरी है जबकि हमने ऐसे अमीरों को देखा है जो मन के गरीब हैं। राजस्थान में अकाल की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और अकाल दोनों जुड़वां भाई रहे हैं। जब भी कांग्रेस सत्ता में आई अकाल आया, लेकिन वसुंधरा राजे को सेवा का मौका मिला तो बरसात हुई। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि श्रीमती राजे ने केन्द्र सरकार से लड़ाई लड़कर प्रदेश को आर्थिक फायदा पहुंचाया लेकिन इससे मुझे नुकसान हुआ क्योंकि रिफाइनरी का पुराना समझौता लागू किया जाता तो केन्द्र के 40 हज़ार करोड़ रुपए बच जाते। एक मुख्यमंत्री की अपनी ही सरकार से विकास के लिए लड़ाई भाजपा में ही सम्भव हो सकती है। उन्होंने कहा कि श्रीमती राजे में राज परिवार के संस्कार होने के साथ मारवाड़ी संस्कार भी हैं जिसकी वजह से वह भारत सरकार से जितना ले सकती थी उतना लिया।