मोदी और मैं अभी जवान हैं, हमारी सोच जवान है, हम भविष्य संबंधी सोचते हैं - नेतन्याहू 

अहमदाबाद, 17 जनवरी - इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने भारत दौरे के चार दिवसीय गुजरात के दौरे पर हैं। मोदी और नेतन्याहू धोलेरा गांव के आईक्रिएट सैंटर पहुंचे। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने सांझे रूप से सैंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान नेतन्याहू ने कहा कि अभी तक दो आई के बारे में लोग जानते हैं, एक आईपैड और एक आईपोड परन्तु अब दुनिया को आईक्रिएट के बारे में भी जानना होगा। उन्होंने कहा कि वह और प्रधानमंत्री मोदी अभी दोनों जवान हैं, उनकी सोच अभी जवान है और वह भविष्य के बारे में सोचते हैं। नेतन्याहू ने भारत के नौजवानों से अपील की इज़रायल उनके साथ नई शुरुआत करना चाहता है। इज़रायल के लोगों को भी वह भारत आने के लिए अपील करते हैं। नेतन्याहू ने विशेष तौर पर कहा जय हिंद, जय भारत और जय इज़रायल।