बल्लेबाजों ने हराया : कोहली

सेंचुरियन, 17 जनवरी (भाषा)  : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज यहां कहा कि बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उनकी टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला गंवानी पड़ी। भारत को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन आज यहां 135 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसने तीन मैचों की श्रृंखला 0-2 से गंवा दी है। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम अच्छी भागीदारी करने और बढ़त बनाने में नाकाम रहे। हम हार के लिये स्वयं जिम्मेदार हैं। गेंदबाजों ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभायी लेकिन बल्लेबाजों के कारण टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने कोशिश की लेकिन हम बहुत अच्छे साबित नहीं हुए विशेषकर क्षेत्ररक्षण विभाग में। ’’ कोहली ने पहली पारी में 153 रन की लाजवाब पारी खेली। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने सेंचुरियन का विकेट समझने में गलती की।  दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि उनकी टीम ने मैच के पांचों दिन भारत पर दबदबा बनाये रखा। डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘पिछले पांच दिनों में काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी लेकिन हमने हर दिन अपना पलड़ा भारी रखा।’’ दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की जमकर तारीफ की जिन्होंने दूसरी पारी में 39 रन देकर छह विकेट लिये और मैन आफ द मैच बने।