रोनाल्डिन्हो ने फुटबाल को कहा अलविदा

साओ पाउलो, 17 जनवरी (वार्ता) : पूर्व ब्राजीली खिलाड़ी और बार्सिलोना के मिडफील्डर रोनाल्डिन्हो ने विश्वकप, चैंपियंस लीग जैसे खिताबों से सजे अपने सुनहरे करियर से संन्यास ले लिया है।ब्राजीली खिलाड़ी के भाई और एजेंट एसिस ने इसकी जानकारी दी है। रोनाल्डिन्हो ने करियर में विश्वकप, चैंपियंस लीग, कोपा लिबेरटाडोरेस जैसे बड़े खिताब जीते और करियर में विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी बने। ब्राजीली खिलाड़ी ने हालांकि वर्ष 2015 के बाद से स्पर्धात्मक फुटबाल नहीं खेला है लेकिन वह फिर भी पेशेवर फुटबाल में बने हुये थे। मार्च में 38 साल के होने जा रहे रोनाल्डिन्हो ने ग्रेमियो क्लब से अपने करियर की शुरूआत की थी और सात अन्य क्लबों के साथ भी फुटबाल खेला जिसमें पेरिस सेंट जर्मेन, एसी मिलान, क्वेरेटारो के अलावा ब्राजील के क्लब फ्लामेंगो, एटलेटिको मिनेरियो और फ्लूमिनिज़ के साथ भी खेला। हालांकि वर्ष 2003 से 2008 के बीच उन्होंने बार्सिलोना के लिये खेलकर शौहरत बटोरी और स्पेनिश क्लब के लिये कई बेहतरीन मैच खेले। उनकी वर्ष 2005 में बेर्नाबियू में रियाल मैड्रिड के खिलाफ 3-0 की जीत करियर का सबसे यादगार मैच था।