क्रिकेट-प्रेमियों को कभी नहीं भूलेगा भारतीय टीम द्वारा वर्ष 2017 में किया गया प्रदर्शन

अगस्त-सितम्बर के दौरान भारतीय टीम श्रीलंका के दौर पर गई। यह दौरा तो भारतीय टीम के लिए एक यादगारी और सर्वोत्तम दौरा बन गया, जोकि इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाने वाला दौरा है, क्योंकि यहां हुए टैस्ट मैचों और एक दिवसीय मैचों की शृंखलाएं क्लीन स्वीप करके जीती। तीन टैस्ट मैचों की शृंखला भारतीय टीम ने 3-0 से जीत ली। इसके उपरांत पहला मैच 304, दूसरा एक पारी और 53 रनों और अंतिम मैच एक पारी और 171 रनों के साथ जीता। इसके बाद 5 एक दिवसीय मैचों की शृंखला में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत प्रशंसनीय रहा। एक भी मैच बिना हारे जहां 5-0 से शृंखला जीत कर भारतीय टीम ने नया रिकार्ड बनाया, वहां यह 2017 की सबसे बड़ी जीत बन गई। अक्तूबर-नवम्बर के दौरान न्यूज़ीलैंड की टीम ने भारत का दौरा किया। इसी दौरान एक दिवसीय मैचों की शृंखला में 3 मैच खेले गए, जिसमें भारत ने 2 मैच जीते और न्यूज़ीलैंड ने एक मैच जीता। यह सीरीज भी भारतीय टीम ने अपने खाते में डाल ली। इसके बाद तीन टी-20 मैचों की शृंखला हुई, जिसमें भारतीय टीम ने 2-1 से शृंखला अपने नाम कर ली। उपरोक्त सभी मैचों के बाद बात आ गई 2017 के अंतिम महीनों पर अर्थात नवम्बर-दिसम्बर पर। इस समय श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर आई। सभी को यही था कि वर्ष की शुरुआत जीत के साथ हुई थी, अब कहीं वर्ष का अंत हार के साथ न हो जाए। लेकिन यहां भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अपना शानदार खेल दिखाया। इंडिया टीम सभी भारतवासियों की उम्मीदों पर खरी उतरी। तीन टैस्ट मैचों की सीरीज में 2 मैच ड्रा रहे और एक भारतीय टीम ने जीत कर वर्ष की अंतिम टैस्ट शृंखला भी अपने नाम कर ली। इसी उपरांत एक दिवसीय मैचों की शृंखला में एक मैच हार कर, 2 मैच जीत कर वर्ष की अंतिम एक दिवसीय शृंखला जीत कर भारत का नाम विश्व के कोने-कोने में चमका दिया। इस शृंखला में सबसे अधिक आकर्षण का केन्द्र बने भारत के प्रसिद्ध बल्लेबाज़ रोहित शर्मा, जिन्होंने दूसरे एक दिवसीय मैच में 153 गेंदें खेल कर 208 रन बना कर दोहरा शतक अपने रिकार्ड में जोड़ा। इसी के साथ ही वर्ष के अंतिम तीसरे टी-20 मैचों की शृंखला खेली गई। यह भी भारतीय टीम ने अपने नाम कर ली।
यह शृंखला जीतने के बाद 14 शृंखलाएं एक वर्ष में जीतने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया। इस शृंखला के दूसरे मैच में भी रोहित शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए 43 गेंदों पर 118 रन बना कर नया इतिहास रचा। अगर बल्लेबाज़ों की बात करें तो कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 2818 रन बनाए हैं, जिनमें टैस्ट मैचों में 1059,  एक दिवसीय मैचों में 1460 रन और टी-20 में 299 रन बनाए। रोहित शर्मा, जिन्होंने 21 एक-दिवसीय मैच खेलकर 1293 रन और शिखर धवन ने 960 रन बनाए। अगर गेंदबाज़ों की बात करें तो यजविन्द्र चहल ने टी-20 मैचों में सबसे अधिक 19 विकेट 2017 के दौरान लिए। इसके अलावा शेष सभी गेंदबाज़ों की गेंदबाज़ी अच्छी रही है। उपरोक्त दर्शाई गई जीतों का श्रेय हर उस भारतीय खिलाड़ी को जाता है, जो टीम के साथ मैदान में खेला, क्योंकि जीत के लिए एक व्यक्ति नहीं बल्कि, सभी टीम का सहयोग होता है। अगर कहा जाए कि क्रिकेट प्रेमियों के स्मरण से कभी नहीं भूलेगा।