नामधारी संप्रदाय द्वारा लड़े गए शांतिमय आंदोलन जैसी विश्व में कोई मिसाल नहीं : रजिया सुल्ताना

मालेरकोटला, 17 जनवरी (जमील जौढ़ा/ शमशाद सोनी) : पंजाब सरकार द्वारा 66 नामधारी शहीद सिंहों की याद के सम्बन्ध में नामधारी शहीदी स्मारक मालेरकोटला में राज्य स्तरीय समागम करवाया गया। समागम दौरान पंजाब के लोक निर्माण, सामाजिक सुरक्षा और महिला विकास राज्य मंत्री श्रीमती रजिया सुल्ताना ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत करते शहीदों को श्रद्धा के फूल भेंट किये। रजिया सुल्ताना ने कहा कि देश की आजादी के लिए नामधारी संप्रदाय द्वारा लड़े गए शांतमयी आंदोलन जैसी विश्व में कोई ओर मिसाल नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि जिस तरह कूका आंदोलन के अंतर्गत सत्तगुरु राम सिंह जी की तरफ से अलग-अलग सामाजिक कुरीतियों के खात्मे के लिए बढ़चढ़ कर योगदान पाया गया वहीं समुची संगत को गुरुओं की तरफ से दिखाऐ हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। श्रीमती रजिया सुलताना ने कहा कि कूका आंदोलन के मुखी सत्तगुरु राम सिंह जी ने समाज में लड़कियां को बराबरी के अधिकार दिलाने, विदेशी वस्तुओं का बाईकाट करने समेत अन्य अहम मुहिमें चलाईं जिसके समाज में बड़े प्रभाव देखने को मिले। उन्होंने कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले शहीदों के जीवन से हमें सभी को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने समुची नामधारी संगत को विश्वास दिलाया कि नामधारी स्मारक के लिए पंजाब सरकार द्वारा ज़रूरत मुताबिक पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। इस मौके पर पूर्व विधायक मुहम्मद सदीक ने कहा कि आजादी हासिल करने के लिए शूरवीरों ने बड़ा संघर्ष किया और अपनी जान की परवाह न करते हुए शहादतें दी। उन्होंने कहा कि यह शहादत दुनिया की विलक्षण घटना है जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। नामधारी दरबार के प्रधान नामधारी हरिन्दर सिंह हंसपाल ने नामधारी शहीदों को श्रद्धा के फूल भेंट करते कूका आंदोलन के साथ जुड़ी अहम घटनाओं के बारे में संगत को जानकारी दी गई। इस मौके नामधारी ऊदय सिंह ने कहा कि ऐसे समागमों से प्रेरणा लेने की ज़रूरत होती है। इससे पहले शहीदों की याद में दीवान सजाए गए और कीर्तन परवाह चले। इस मौके पर बलविन्दर सिंह, हरपाल सिंह सेवक, पूर्व मंत्री हीरा सिंह गाबड़िया, जैपाल सिंह मंडियां, अजीत सिंह, सुरिन्दर कौर खरल, संत निशान सिंह, मनोज कुमार तोमर समेत अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस मौके पर विश्व नामधारी संगत के प्रधान सुरिन्दर सिंह नामधारी, पूर्व विधायक इकबाल सिंह झून्दां, गुरसेवक सिंह नामधारी, डिप्टी कमिश्नर अमरप्रताप सिंह विर्क, जिला पुलिस प्रमुख मनदीप सिंह सिद्धू, एस. डी. एम मलेरकोटला प्रीति यादव समेत ओर अधिकारी और नामधारी संप्रदाय के नेता और संगत उपस्थित थी।