मोदी भारत को बदल रहे हैं : नेतन्याहू

देव धोलेरा, 17 जनवरी (भाषा) : इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी नवोन्मेष के माध्यम से भारत को बदल रहे हैं और इसे वैश्विक शक्ति बनाने का प्रयास कर रहे हैं। नेतन्याहू ने कहा कि इज़रायल ‘‘हर क्षेत्र में’’ भारत के साथ साझीदारी करना चाहता है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि युवा इज़रायली ‘‘न केवल बैकपैक के साथ बल्कि लैपटॉप के साथ’’ भारत आएं। मोदी ने भी नवोन्मेष के लिए इज़रायल की प्रशंसा की और कहा कि वह भी नवीन भारत के लिए नवोन्मेष हितैषी व्यवस्था बनाने का प्रयास कर रहे हैं जो नवोन्मेष से संचालित हो। दोनों नेता देव धोलेरा गांव में उद्यमिता एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र देश को समर्पित करने के बाद बोल रहे थे।  नेतन्याहू ने भारत और इज़रायल के नवोन्मेषकों से अपील की कि एक साथ मिलकर काम करें। नेतन्याहू ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी अपने दूर दृष्टिकोण से भारत को बदल रहे हैं। वह भारत को भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं और दुनिया की महाशक्ति के रूप में भी तैयार कर रहे हैं। और यह सब वह नवोन्मेष की ताकत के माध्यम से कर रहे हैं।’’वह आई क्रियेट को देश को समर्पित करने के बाद बोल रहे थे। मोदी ने कहा कि वह खुश हैं कि नेतन्याहू की मौजूदगी में आई-क्रिएट का उद्घाटन हो रहा है। मोदी ने कहा कि जब मैं पिछले वर्ष इज़रायल गया तो मैने अपना मन बना लिया था कि इस पहल के साथ इज़रायल से हमारे संबंध और घनिष्ट होने चाहिए और तब से ही मैं अपने मित्र बेंजामिन नेतन्याहू के भारत आने का इंतज़ार कर रहा था। वह यहां हैं और अब हम इस प्रतिष्ठान का उद्घाटन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम अपने देश में समूचे तंत्र को नवोन्मेष अनुकूल बनाने के लिए काम कर रहे हैं। ताकि विचार भाव से बनें, नवोन्मेष विचारों से बने और नया भारत इन नवोन्मेषों से बने।