आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों को पहचानने की ज़रूरत : जनरल रावत

नई दिल्ली, 17 जनवरी (वार्ता) : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज किसी देश का नाम लिए बगैर कहा कि ऐसे देशों को पहचानने की ज़रूरत है जो आतंकवादियों को बढ़ावा दे रहे हैं। जनरल रावत ने यहां रायसीना डायलॉग-2018 में कहा कि आतंकवादी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं में घुसपैठ कर रहे हैं। हमें आतंकवादियों और उन्हें बढ़ावा देने वालों को रोकने की ज़रूरत है। इसके साथ ही ऐसे देशों को पहचानने की ज़रूरत है जो आतंकवादियों को बढ़ावा दे रहे हैं। जनरल रावत ने कहा कि परमाणु और रासायनिक हथियारों का आतंकवादियों के हाथों में जाने का खतरा मानवता के लिए घातक साबित हो सकता है। जनरल रावत ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया पर कुछ नियंत्रण की ज़रूरत है, क्योंकि आतंकवादी इसका इस्तेमाल अपने हितों के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग हमारे खिलाफ दुष्प्रचार के लिए किया जा रहा है। हम लोगों को इसके उपयोग को लेकर सावधान रहने की ज़रूरत है।