10 रुपए के सिक्कों के सभी 14 डिज़ाइन वैध : आरबीआई

मुम्बई, 17 जनवरी (भाषा) : रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने आज बताया कि वर्ष 2009 से अब तक 14 अलग-अलग डिज़ाइनों में 10 रुपए के सिक्के जारी किए गए हैं और ये सभी मान्य हैं, इसलिए किसी भी व्यापारी या आम नागरिक को इसे स्वीकार करने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। केन्द्रीय बैंक ने बताया कि उसे देश के कुछ हिस्सों में 10 रुपए के कुछ सिक्कों को नकली बताकर व्यापारियों तथा आम लोगों द्वारा स्वीकार करने से इन्कार करने की शिकायतें मिल रही है। उसने कहा कि 10 रुपए के अब तक 14 प्रकार के सिक्के जारी किए जा चुके हैं जिनकी डिज़ाइन और आकार अलग-अलग है। इन सिक्कों के ज़रिए विभिन्न आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार किया गया है। नोटों की तुलना में सिक्के ज्यादा टिकाऊ होते हैं और इसलिए एक ही समय में विभिन्न प्रकार के सिक्के प्रचलन में होते हैं। उसने लोगों से सभी सिक्कों को नि:संकोच स्वीकार करने का अनुरोध किया है।