सरकारों द्वारा प्रायोजित आतंकवाद और अधिक भयावह : सुषमा

नई दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि आतंकवाद की समस्या तब और भयावह हो जाती है जब देशों की सरकारें उसका समर्थन करती हैं और उसे प्रायोजित करती हैं। उनका इशारा पाक की ओर था। यहां रायसीना संवाद को सम्बोधित करते हुए सुषमा ने कहा कि आतंकवाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने का रवैया ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की समस्या कहीं भी समाजों को आतंकित कर सकती है और डिजिटल युग में समस्या और अधिक विकराल है। सुषमा ने कहा कि ‘सभी समस्याओं की जननी’ आतंकवाद और परमाणु प्रसार पर बिखरे तरीके से प्रभावशाली रूप से ध्यान नहीं दिया जा सकता। उन्होंने पाक का नाम लिए बिना कहा कि सरकारों द्वारा समर्थित और प्रायोजित आतंकवाद और अधिक खतरनाक है।