सीरिया में सीमा बल बनाने का कोई इरादा नहीं - टिलरसन

नई दिल्ली, 18 जनवरी - अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्‍स टिलरसन ने आज स्पष्ट किया कि सीरिया-तुर्की सीमा पर सीमा बल का गठन करने की कोई इच्छा नहीं हैं और इस बात को जानबूझकर गलत तरीके से प्रचारित किया गया है। गाैरतलब है कि अमेरिका की ओर से इस तरह के निर्णय की तुर्की ने यह कहकर आलोचना की थी कि अगर ऐसा हाेता है तो वह सीरिया के आफरीन जिले में घुसपैठ को बढ़ाव देगा। दरअसल अमेरिका ने काफी पहले कहा था कि वह कुर्दिश वाईपीजी मिलीशिया की अगुवाई में वह सीरिया की डेमोक्रेटिक सेनाओं की मदद करेगा अाैर तीस हजार सैनिकों को मिलाकर मजबूत सीमा फोर्स तैयार करेगा।