इन्विटेशनल हॉकी टूर्नामेंट बैल्जियम से हारा भारत

तौरंगा (न्यूजीलैंड), 18 जनवरी (वार्ता) : भारतीय पुरूष हॉकी टीम जापान के खिलाफ एकतरफा जीत के एक दिन बाद ही पटरी से उतर गयी और गुरूवार को उसे बेल्जियम के हाथों यहां चार देशों के इन्विटेशनल हॉकी टूर्नामेंट में 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ गयी। जापान को एक दिन पहले 6-0 से हराने वाली भारतीय टीम बेल्जियम के खिलाफ ब्लेक पार्क में हुये मैच में हाथ आये चार में से एक भी पेनल्टी कार्नर को भुना नहीं सकी। बेल्जियम के लिये सेबेस्टियन डोकियर ने आठवें ही मिनट में पहला गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी जबकि विक्टर वेगनेज़ ने 34 वें मिनट में टीम के लिये दूसरा गोल किया।दोनों टीमों ने हालांकि पहले क्वार्टर में बराबरी का खेल दिखाया लेकिन बेल्जियम भारतीय रक्षापंक्ति को भेदने में अधिक कामयाब रही और पेनल्टी के मौके भी बनाये। चोट के बाद वापसी कर रहे पी आर श्रीजेश ने शुरूआती मिनटों में बेल्जियम के प्रयासों को विफल किया। लेकिन आठवें मिनट में डोकियर ने रिवर्स हिट से गेंद को पोस्ट में पहुंचा बढ़त दिला दी। मैच के 12वें मिनट में फारवर्ड रमनदीप सिंह पेनल्टी कार्नर बेकार कर बराबरी के गोल का मौका गंवा बैठे। तीसरे क्वार्टर में भारत को तीसरा पेनल्टी कार्नर मिला जिसे वरूण कुमार भुना नहीं सके जबकि वेगनेज़ ने 34वें मिनट में बेल्जियम के लिये दूसरा गोल कर भारतीय उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारत अब शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने तीसरे मैच के लिये उतरेगा।