मार्च में श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज़ खेलेगा भारत

नई दिल्ली, 18 जनवरी (वार्ता) : भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के 24 फरवरी को समाप्त हो रहे दौरे के तुरंत बाद श्रीलंका और बंगलादेश के साथ ट््वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय सीरीज़ खेलेगा जिसकी शुरूआत छह मार्च से होगी। सात मैचों की सीरीज़ श्रीलंका में आयोजित की जाएगी जो मेज़बान देश का 70वां स्वतंत्रता वर्ष भी है। इस टूर्नामेंट को निदाहास ट्राफी 2018 के रूप में जाना जाता है जिसमें सभी तीनों टीमें राउंड रॉबिन स्तर पर एक दूसरे से दो-दो मैच भी खेलेंगी और शीर्ष दो टीमें फाइनल में प्रवेश करेंगी। खिताबी मुकाबला 18 मार्च को होगा। सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज़ का पहला मैच छह मार्च को भारत और श्रीलंका के बीच होगा। दूसरा मैच आठ मार्च को बंगलादेश, तीसरा मैच 10 मार्च को श्रीलंका-बंगलादेश, चौथा मैच 12 मार्च को भारत बनाम श्रीलंका, पांचवां मैच 14 मार्च को भारत बनाम बंगलादेश और छठा मैच 16 मार्च को बंगलादेश बनाम श्रीलंका के बीच होगा। फाइनल 18 मार्च को खेला जाएगा।