सिर्फ आइटम गर्ल बनना नहीं चाहती उर्वशी रौतेला

उर्वशी रौतेला 2011 में चीन में आयोजित प्रतियोगिता में ‘मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर’ चुनी गई थी। इसके अलावा 2012 में ‘मिस यूनिवर्स इंडिया’ का खिताब जीता। उर्वशी ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करते हुए 2013 में सन्नी दयोल की फिल्म ‘सिंह साहेब द ग्रेट’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जोकि काफी हिट भी रही। इसके बाद उर्वशी ने एक-दो फिल्मों में काम किया जैसे ‘भाग जॉनी’, ‘सनम रे’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ में छोटा किरदार निभाया। उर्वशी को इस बात की परवाह नहीं कि वह छोटे-छोटे किरदारों को निभाती है। ‘काबिल’ के एक आइटम सांग ‘सारा ज़माना...’ ने धमाल मचा दिया। इसके लिए उनको दादा साहेब फाल्के एक्सीलैंस अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। इस आइटम सांग के बाद उनको कई प्रकार के आइटम नम्बर्स के लिए ऑफर आए। फिल्म मेकर लगातार उर्वशी को आइटम नम्बर के लिए अप्रोच कर रहे हैं लेकिन उर्वशी सिर्फ अपने ऊपर आइटम गर्ल का ठप्पा नहीं लगाना चाहती। यही कारण है कि वह ज्यादातर आफर्स को ठुकरा देती है। वह इस फिल्म इंडस्ट्री में आइटम सांग के लिए नहीं बल्कि अलग किरदार निभाना चाहती है। इसके अलावा इन दिनों उर्वशी ‘हेट स्टोरी-4’ के लिए काफी उत्साहित हैं। इसमें उर्वशी की मुख्य भूमिका है। निर्माता महेन्द्रू धारीवाल ने उर्वशी को अपनी अगली फिल्म ‘भानुमति वर्जिन’ के लिए भी साइन किया है।