‘निर्दोष’ की नकारात्मक भूमिका चुनौतीपूर्ण थी मुकुल देव

19 जनवरी 2018 को रिलीज़ हो रही फिल्म‘निर्दोष’ एक मिस्टरी फिल्म है। इस फिल्म में एक व्यक्ति का कत्ल हो जाता है । पुलिस को इस हत्या का शक 5-6 किरदारों पर है। इन किरदारों से एक चरित्र है विलेन का। इस विलेन की भूमिका में अभिनेता मुकुल देव है। मुकुल देव इस फिल्म में एक ऐसा चरित्र है जो कि हरियाणा से आकर मुंबई बस गया है। इस नकारात्मक भूमिका में मुकुल लड़कियों को ब्लैक मेल करने के अतिरिक्त अपनी पत्नी पर ज़ुल्म करता है। मुकुल का मानना है कि ऐसे चरित्रों को निभाना एक अदाकार के लिए अच्छा होता है क्यों कि इस तरह के किरदार निभा कर एक अदाकार अलग-अलग भावनाओं को उजागर कर सकता है व यह भूमिका उस के लिए चुनौतीपूर्ण थी। उत्कृष्ट आवाज़ का मालिक मुकुल जालंधर के आदमपुर के समीप ग्राम भदियाणा का निवासी है। बचपन से ही पायलट बनने में रुचि होने के कारण वो पायलट बना और पहली उड़ान  पटियाला से भरी। उस समय पायलट की नौकरी न मिलने के कारण जेब  खर्च के लिए उसने माडलिंग करनी प्रारंभ कर दी व माडलिंग के साथ-साथ कुछ धारावाहिकों में भी कार्य करना प्रारंभ कर दिया। मुकुल देव जिस समय महेश भट्ट की सहायका तनूजा चंद्रा के धारावाहिक मुमकिन में कार्यरत था तो भट्ट मुकुल की अदाकारी से प्रभावित हुए बिना न रह सके व इस तरह उस को पहली हिंदी फिल्म दस्तक  मिस यूनीवर्स सुष्मिता सेन के साथ मिली। यहीं से ही उस का फिल्म करियर प्रारंभ हो गया। पिता हरी देव व माता अनूप देव के सुपुत्र मुकुल ने पंजाबी फिल्महवाएं, शरीक, जोरावर, साका, हीर ते हीरो, पैसा यार पंगा इत्यादि में कार्य करके अभिनय का लोहा मनवाया। 
-सिमरन, जगराओं