पाकिस्तान द्वारा भारतीय उप-उच्चयुक्त जे.पी. सिंह तलब

इस्लामाबाद, 18 जनवरी (भाषा) : पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों द्वारा ‘‘बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम’’ का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाते हुए आज भारतीय उप उच्चायुक्त जे.पी. सिंह को तलब किया। पाकिस्तान का कहना है कि भारतीय सैनिकों की गोलीबारी में उसकी दो महिलाएं मारी गई हैं। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने कहा कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) मोहम्मद फैसल ने जे.पी. सिंह को तलब किया और भारतीय बलों के ‘‘बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम उल्लंघन करने की निंदा की।’ फैसल ने आरोप लगाया कि गत 18 जनवरी को भारतीय बलों ने सियालकोट सेक्टर में वर्किंग बाउंडरी के पार गोलीबारी की जिसमें दो महिलाएं- 45 साल की परवीन बीबी और 20 साल की आयशा - मारी गयीं तथा पांच लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि वर्किंग बाउंडरी पर तैनात भारतीय बलों ने कल रात से सियालकोट के आम नागरिकों की आबादी वाले गांवों में बिना किसी उकसावे के मोर्टार एवं स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की। फैसल ने कहा, ‘‘संयम की अपील के बावजूद भारत ने संघर्षविराम का उल्लंघन करना जारी रखा है।’