भविष्य उनका है जो नवाचार रचेंगे : नेतन्याहू

मुंबई, 18 जनवरी (भाषा) : इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज कहा कि भारत और इज़रायल के बीच साझेदारी कमाल दिखा रही है। साथ ही उन्होंने दिग्गज कारोबारियों से नवोन्मेष पर ध्यान देने को कहा। नेतन्याहू ने ताज होटल में जलपान के दौरान भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज कारोबारियों से कहा कि भविष्य उनका है जो नवाचार रचेंगे। दिन के अपने पहले कार्यक्रम के दौरान नेतन्याहू ने कहा, ‘‘आज आपके और आपके इज़रायली समकक्षों के बीच मुलाकात का यह बेहद महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि भविष्य नवाचार रचने वालों का है।’ ‘‘हम इज़रायल में भविष्य का निर्माण कर रहे हैं, आप भारत में भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। एक साथ हो कर आप वहां ज्यादा जल्दी पहुंचोगे और काफी आगे पहुंचोगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नवोन्मेष अपने आप नहीं होता। कुछ होता भी है। लेकिन इसे विकसित किया जा सकता है, इसे बढ़ावा दिया जा सकता है। इसे हतोत्साहित भी किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार का और मेरी अपनी सरकार का काम आपको प्रतिस्पर्धात्मक लाभ तथा नवोन्मेष की क्षमता को अवसर देना है।’ नेतन्याहू ने कहा कि भारत और इज़रायल के बीच साझेदारी कमाल कर रही हैं। यह मेरे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच गहरे मित्रवत रिश्ते के पहले चरण पर है। जलपान के दौरान मौजूद उद्योगपतियों में अजय पीरामल, राहुल बजाज, आदि गोदरेज, हर्ष गोयनका, आनंद महिन्द्रा, दिलीप सांघवी, अशोक हिंदुजा, अतुल पुंज और चंदा कोचर शामिल हैं।  वहीं इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ नेतन्याहू ने कड़ी सुरक्षा के बीच दक्षिण मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में आतंकवादी हमले के पीड़ितों के स्मारक पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वह आतंकी हमले में अपने माता-पिता गंवा चुके बेबी मोशे के साथ नरीमन हाऊस में भी गए।