लखनऊ : आरोपी छात्रा और स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार, योगी घायल बच्चे से मिले

लखनऊ 18 जनवरी (वार्ता) : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र के ब्राइडलैंड स्कूल में मासूम छात्र पर चाकू से हमला करने की आरोपी छात्रा और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किंगजार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कक्षा एक के छात्र से मुलाकात की। उसके हालात जाने। छात्र के माता-पिता को कार्रवाई का आश्वासन दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि आरोपी कक्षा 6वीं की छात्रा और स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा को जुवेनाइल मैजिस्ट्रेट के सामने, जबकि स्कूल प्रबंधक को अपर मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जायेगा। उन्होंने बताया कि छात्रा की उम्र 11 वर्ष है, इसलिये उसे जुवेनाइल मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जायेगा।उन्होंने बताया कि गत मंगलवार को कक्षा एक के छात्र पर स्कूल के प्रथम तल पर शौचालय में चाकू से हमला किया गया था। हमले का आरोप कक्षा 6वीं की एक छात्रा पर लगा। घायल छात्र को किंगजार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। डाक्टरों के अनुसार उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। स्कूल प्रबंधक पर पुलिस को देर से सूचना देने का भी आरोप है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार प्रारम्भिक जांच में पाया गया है कि स्कूल में छुट्टी कराने की नीयत से मासूम छात्र पर हमला किया गया। दूसरी ओर, छात्र पर हमले के विरोध में आज अभिभावकों ने धरना प्रदर्शन किया। त्रिवेणीनगर के ब्राइटलैंड स्कूल में कक्षा एक के छात्र को चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया गया था। इस घटना के विरोध में आज स्कूल के बाहर कई छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। नाराज अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। अभिभावकों का आरोप था कि घटना के 48 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।