जिम्बाब्वे को रौंद भारत क्वार्टर फाइनल में

माउंट मानगनुई/ वानगरेई, 19 जनवरी (वार्ता) : भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने आईसीसी युवा विश्वकप में लगातार दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को भी एकतरफा अंदाज़ में 10 विकेट से रौंदते हुये शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली। पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराने के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ भी भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे 48.1 ओवर में 154 के निजी स्कोर पर ऑल आउट हो गयी। आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरे भारतीय ओपनरों शुभम गिल और हार्विक देसाई ने पहले विकेट के लिये 21.4 ओवर में 155 रन की अविजित साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।  देसाई ने 73 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 56 रन और शुभम ने 59 गेंदों में 14 चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 90 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। शुभम को उनकी ताबड़तोड़ पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया और इसीके साथ ग्रुप बी में भारत ने तीनों मैचों जीतकर शीर्ष पर रहते हुये नॉकआउट में जगह बना ली। वहीं पाकिस्तान ने श्रीलंका को तीन विकेट से हराकर ग्रुप डी में शीर्ष स्थान के साथ क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। ं आस्ट्रेलिया ने भी पापुआ न्यू गिनी को 311 रन के बड़े अंतर से हराकर नॉकआउट में जगह पक्की की।