अश्विन को नहीं छोड़ेगी चेन्नई : धोनी

चेन्नई, 19 जनवरी (वार्ता) : चेन्नई को अपना दूसरा घर बताते हुये चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी फ्रेंचाइजी आईपीएल के अगले संस्करण के लिये हर हाल में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास करेगी। दो वर्ष के निलंबन के बाद आईपीएल में लौट रही सीएसके ने अश्विन को रिटेन नहीं किया था जिसके बाद बेंगलुरू में 27 और 28 जनवरी को होने वाली नीलामी में अब उन्हें बाकी खिलाड़यिं के साथ उतरना होगा। धोनी ने यहां पत्रकारों से कहा॑ हम निश्चित ही अश्विन को वापिस टीम का हिस्सा बनाने का प्रयास करेंगे। आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई को वर्ष 2013 में स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के चलते दो वर्ष के लिये निलंबित कर दिया गया था जो इस वर्ष से ट््वंटी 20 टूर्नामेंट में फिर से वापसी कर रही है। चेन्नई ने धोनी के अलावा सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा को रिटेन किया था लेकिन अश्विन को नीलामी के लिये रिलीज़ कर दिया गया है।