कंवलदीप सिंह बादल करेंगे मलेशिया में भारतीय बैडमिंटन टीम की कप्तानी

मलेरकोटला,19 जनवरी (शमशाद सोनी/ जमील जोड़ा): भुवनेश्वर में हुई ऑल इंडिया बैडमिंटन यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप के सिंगल और दुगल बैडमिंटन मुकाबलों में लगातार तीसरी बार गोल्ड मैडल जीत कर मालेरकोटला का नाम रोशन करने वाले मेधावी बैडमिंटन खिलाड़ी कंवलदीप सिंह बादल ने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ की तरफ से खेलते जहां गोल्ड मैडल जीत कर मालेरकोटला के साथ-साथ अपने पिता परमजीत सिंह पीटर और माता हरमिन्दर कौर का नाम रोशन किया वहीं अपनी खेल के दम पर बैस्ट प्लेयर ऑफ का टूर्नामैंट का सम्मान भी हासिल किया। पंजाब युनिवर्सिटी के डायरैक्टर ऑफ स्पोटर्स  परमिन्दर सिंह ने खिलाड़ी कंवलदीप सिंह बादल को देश का हीरा बताते भविष्य में भी उससे ऐसी खेल की की उम्मीद की है। पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में एम.ए की पढ़ाई कर रहे कंवलदीप सिंह बादल अब तक वर्ल्ड बैडमिंटन गेम्ज़ स्पेन, चीन और रूसिया में भी अपनी खेल का प्रदर्शन कर चुके हैं। कंवलदीप सिंह मलेशिया में होने जा रही वर्ल्ड यूनिवर्सिटी बैडमिंटन खेल के लिए भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है।