गणतंत्र दिवस को लेकर भारत-पाक सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा

अमृतसर, 19 जनवरी (सुरिन्द्र कोछड़): गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकवादी हमले होने की लगातार मिल रही सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। पंजाब सहित 8 राज्यों में आतंकवादी हमला होने संबंधी मिल रही सूचनाओं के बावजूद स्पैशल सुरक्षा और खुफिया एजैंसी की टीमों द्वारा विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जा रही है। सूचना मिली है कि पाकिस्तान की खुफिया एजैंसी आईएसआई आतंकवादी संगठनों द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत में हमले करवाने की फिराक में है। इस सूचना के बाद पंजाब से लगती सीमा को सील कर दिया गया है। इस बारे ज़िला मैजिस्ट्रेट अमृतसर द्वारा भी भारत-पाक सीमा के साथ लगती तार से 500 मीटर घेरे के अंदर रात 8.30 बजे से सुबह 5 बजे तक हर तरह की हरकत पर पाबंदी लगाने के आदेश जारी किए हैं। आदेश में यह भी है कहा गया है कि ज़िला अमृतसर में आती भारत-पाक सीमा पर शरारती तत्वों की हरकत से भारत-पाक सीमा की सुरक्षा देश के अमन-चैन और शांति को खतरे की संभावना है, जिसके कारण अमन और कानून की स्थिति बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। दूसरी तरफ सीमा सुरक्षा बल के उच्चाधिकारियों ने पंजाब में पाकिस्तान से लगती सीमा पर तैनात बी.एस.एफ. के हैडक्वार्टरों के अधिकारियों को विशेष आदेश जारी करते हुए सीमा पर गश्त और तेज़ करने के आदेश जारी किए हैं। 
उच्चाधिकारियों को रात के समय खुद गश्त में शामिल होते हुए सीमा पर लगातार नज़र रखने के लिए भी कहा गया है। सुरक्षा बलों को गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक और अमृतसर रमदास व अजनाला में दरिया रावी के कारण अधिक ध्यान देने के लिए कहा गया है। यह भी पता चला है कि भारतीय सुरक्षा एजैंसियों के साथ-साथ केन्द्रीय खुफिया एजैंसियां भी सीमा पर होने वाली हर हरकत पर नज़र रखे हुए हैं और उन्होंने सीमावर्ती गांव में सरपंचों, नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों से लगातार सम्पर्क बनाया हुआ है ताकि उनके द्वारा सीमा पर होने वाली हर छोटी-बड़ी जानकारी आसानी से हासिल की जा सके। यह भी जानकारी मिली है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर ड्रोन की सहायता से हमला किए जाने की संभावना को लेकर सुरक्षा एजैंसियों द्वारा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर इत्यादि के ज़िलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। यह भी चेतावनी दी गई है कि आतंकवादी ड्रोन के ज़रिए हवा में आतंकवादी हमले को अंजाम दे सकते हैं।