जन्मी लड़की, अधिकारियों द्वारा जारी सर्टीफिकेट में लड़का दर्ज 

लहरागागा, 19 जनवरी (प्रवीन खोखर): पंजाब सरकार द्वारा किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में पैदा होने के बाद उसका नाम रजिस्टर में दर्ज किया जाता है और उसको बकायदा जन्म का सर्टीफिकेट जारी किया जाता है। परंतु अधिकारियों की कथित लापरवाही के कारण कई बार अभिभावकों को परेशानी होती है। जिसका ताजा उदाहरण यह है कि लहरागागा के वार्ड नंबर 6 की निवासी रितु गर्ग पत्नी शिव कुमार ने सिविल अस्पताल संगरूर में 1 दिसम्बर 2017 को एक कन्या को जन्म दिया। महिला के रोगों के माहिर डाक्टर रणवीर कौर ने डिलीवरी के बाद रितु गर्ग के लड़की पैदा होने की पर्ची और रजिस्टर में उसका पूरा विवरण दर्ज कर लिया था। परिवार ने जब संगरूर अस्पताल में अपने बच्चे का जन्म सर्टीफिकेट लिया, तो उसमें लिंग पुरूष दर्ज किया गया है। जब परिवार ने जन्म सर्टीफिकेट अपने घर आकर देख तो लिंग वाले खाने में पुरूष दर्ज होने के कारण फिर अस्पताल पहुंचे और जन्म सर्टीफिकेट ठीक करवा देने की अपील की। जब इस संबंधी अस्पताल के सीनियर मैडीकल अधिकारी डा. कृपाल सिंह के साथ बातचीत की तो उन्हाेंने विश्वास दिलाया है कि वह इसको ठीक करवाने का यत्न करेंगे।