अमेरीका में सरकार का काम हुआ ठप्प

वाशिंगटन, 20 जनवरी - अमेरीका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की पहली वर्षगांठ पर कामबंदी (शटडाऊन) की नौबत आ गई है। दरअसल सरकारी खर्चों को लेकर एक अहम आर्थिक बिल पर संसद की मंज़ूरी नहीं मिल सकी। जिसके कारण अमेरीकी सरकार को शटडाऊन (कामबंदी) करना पड़ा है। इसका अर्थ यह है कि अब वहां कई सरकारी विभाग बंद करने पड़ेंगे और लाखों कर्मचारियों को बिना तनख़्वाह के घर बैठना पड़ेगा। अमेरीका को कई बार शटडाऊन का सामना करना पड़ा है, इससे पहले अक्तूबर 2013 में बराक ओबामा के कार्यकाल के समय भी दो हफ़्तों तक संघीय एजेंसियों को बंद करना पड़ा था।